छोड़कर सामग्री पर जाएँ
मुख्यपृष्ठ » iPhone 17 Series Review

iPhone 17 Series में क्या है नया और खास? (रीव्यू)

iPhone-17-Series-Review

आखिरकार Apple ने अपनी नई iPhone 17 Series को लॉन्च कर दिया है। और इस सीरीज में कुल चार डिवाइसेज शामिल हैं – iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air. हालांकि हर साल Apple अपने iPhone Models को नया रूप देकर लॉन्च करता है। लेकिन इस साल पता नहीं एप्पल को क्या हुआ है? खैर, आज के इस आर्टिकल में हम iPhone 17 Series का Honest Review करने वाले हैं। और इस रिव्यू में हम iPhone 17 Series के डिजाइन, प्रदर्शन, कैमरा, बैटरी, सॉफ्टवेयर अनुभव और मूल्य निर्धारण आदि पर निष्पक्ष तरीके से चर्चा करेंगे।

iPhone 17 Series लॉन्च

हर साल सितम्बर आते ही Apple Fans खुश हो जाते हैं। क्योंकि सितंबर महीने में एप्पल अपना नया iPhone Launch करता है। और इस साल भी 9 सितम्बर 2025 को एप्पल ने अपनी आईफोन सीरीज Apple iPhone 17 Series Launch कर दी है। और जैसा कि मैंने बताया, इस सीरीज में 4 iPhones शामिल हैं – iPhone 17, 17 Pro, Pro Max और Air. इसके अलावा Apple Watch भी शामिल है। लेकिन इस Review में हम सिर्फ iPhones के बारे में ही बात करेंगे। तो चलिए, सब-कुछ जानते हैं इस iPhone 17 Review में।

iPhone 17 का Design

डिजाइन को लेकर iPhone को काफी Troll किया जाता है। क्योंकि पिछले 6 सालों से आईफोन के डिजाइन में कोई खास Change नहीं आया है, सिवाय कैमरा के। ऐसे में डिजाइन को लेकर Apple से काफी उम्मीदें थी। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। बस कैमरा मॉड्यूल के चारों ओर एक चबूतरा बना दिया है।

अवश्य पढ़ें: Foldable iPhone आएगा 2026 में, क्या है खास?

फिर भी iPhone 17 Series का डिज़ाइन पिछले मॉडल्स की तुलना में अधिक परिष्कृत और प्रीमियम लग रहा है। इसमें Aluminium Body के साथ Glass Back दिया गया है। और स्क्रीन पर कम Bazzels के साथ एक सुंदर OLED Display का उपयोग हुआ है। कुल मिलाकर iPhone 17 Series स्लिम और हल्के डिज़ाइन के साथ आती है। जो कि IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है।

iPhone 17 Series : डिस्प्ले

अगर डिस्प्ले की बात करें तो iPhone 17 और iPhone 17 Pro में 6.3 इंच, iPhone 17 Pro Max में 6.9 इंच और iPhone 17 Air में 6.5 इंच का LTPO Super Ratina XDR OLED Display दिया गया है। जो कि 120Hz Refresh Rate और 3000 nits की Peak Brightness के साथ आता है। साथ ही डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield 2 का उपयोग किया गया है। कुल मिलाकर Display बहुत अच्छा है।

iPhone 17 की Performance

अगर Performance की बात करें तो iPhone 17 सीरीज A19 Pro (3 nm) चिपसेट के साथ आती है। जो कि पिछले वर्ज़न से काफी तेज़ और ऊर्जा कुशल है। अगर सच कहूं तो Processor बहुत ज्यादा शक्तिशाली है। ऐप्स और गेम्स बिना लैग के चलते हैं। और मल्टीटास्किंग में भी कोई समस्या नहीं है। लेकिन अधिकतर यूजर्स के लिए यह प्रोसेसर ज़रूरत से ज्यादा शक्तिशाली है, क्योंकि वे इसकी क्षमता का कभी इस्तेमाल ही नहीं करते। लेकिन इसकी वजह से फोन की कीमत बढ़ जाती है।

iPhone 17 Series : कैमरा

अगर कैमरा की बात करें तो iPhone 17 Air में 48 MP का सिंगल कैमरा दिया गया है। जबकि iPhone 17 में Dual Camera सेटअप दिया गया है। जिसमें 48 MP का मुख्य कैमरा और 48 MP का ही अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। वहीं iPhone 17 Pro और 17 Pro Max में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 48 MP का मुख्य, 48 MP का अल्ट्रा-वाइड और 48 MP का ही Telephoto Lens शामिल हैं। साथ ही चारों मॉडल्स में 18 मेगापिक्सल का Selfie Camera दिया गया है।

अवश्य पढ़ें: Prompt Writing क्या है? प्रॉम्प्ट लिखने के 25 प्रो टिप्स

अगर Video Recording की बात करें तो iPhone 17 और iPhone 17 Air में 60fps पर 4K और 240fps पर Full HD Video Recording की सुविधा दी गई है। जबकि iPhone 17 Pro और 17 Pro Max में आपको 120fps पर 4K और 240fps पर Full HD Video Recording की सुविधा मिलती है।

अगर Photography की बात करें तो iPhone 17 के चारों मॉडल्स में आपको दिन ही नहीं, बल्कि रात (कम रोशनी) में भी शानदार फोटोग्राफी की सुविधा मिलती है। साथ ही बेहतर AI-Based Image Processing की सुविधा भी मिलती है। लेकिन इसमें कुछ कमियां भी हैं। जैसे कि बहुत छोटे फोटोग्राफिक सुधार, जो अधिकतर यूजर्स को तुरंत नजर नहीं आएंगे।

iPhone 17 Series: बैटरी

अगर बैटरी की बात करें तो iPhone 17 Air में 20W Wireless चार्जिंग के साथ 3149 mAh की बैटरी दी गई है। जबकि iPhone 17 में 25W Wireless चार्जिंग के साथ 3692 mAh की बैटरी दी गई है।

अवश्य पढ़ें: Generative AI क्या है? यह हमारे लिए कितनी घातक है?

लेकिन iPhone 17 Pro के नैनो सिम वेरिएंट में 3988 mAh और eSIM Only वेरिएंट में 4252 mAh की बैटरी दी गई है। जो 25W Wireless (MagSafe/Qi2) चार्जिंग और 4.5W Reverse Charging (Wired) को सपोर्ट करता है।

वहीं iPhone 17 Pro Max के Nano SIM वेरिएंट में आपको 4832 mAh और eSIM Only वेरिएंट में 5088 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। और Pro Model की तरह ही इसमें भी 25W Wireless Charging (MagSafe/Qi2) और 4.5W Reverse Charging (Wired) का सपोर्ट मिलता है।

कुल मिलाकर iPhone 17 Series में बैटरी प्रदर्शन को बेहतर किया गया है। अगर आप एक नॉर्मल यूज़र हैं, तो आपके आइफोन की बैटरी दिनभर चल जाएगी। लेकिन आपको बता दूं कि Charger बॉक्स में नहीं आता। आपको अलग से खरीदना पड़ेगा।

अवश्य पढ़ें: Blockchain Technology क्या है? कैसे काम करती है?

अगर ईमानदारी से कहूं तो Apple का Ultra Fast Charging एक मजाक है। क्योंकि 15-20 हजार की रेंज में आने वाले ज्यादातर Android Phones में 100-120W Fast Charging का सपोर्ट मिलना आम बात है। लेकिन एप्पल 25W को भी Ultra Fast Charging बोल रहा है। जो कि एक एंड्रॉयड यूज़र के लिए Slow Charging से भी स्लो है।

iPhone 17 Series : सॉफ्टवेयर 

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि iPhone 17 Series iOS 26 के साथ आती है। जिसमें नया Liquid Glass Look, AI Screening for Spam Calls, Live Translation और AI-enabled Tracking जैसे फीचर्स शामिल हैं। अगर सच कहूं तो एप्पल का सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस काफी अच्छा है। बिल्कुल मक्खन की तरह स्मूथ। सार ही 5 साल तक Frequent Software Updates मिलना भी एक बड़ा प्लस पॉइंट है।

अवश्य पढ़ें: Augmented Reality (AR) क्या है? कैसे काम करती है?

लेकिन iOS 26 की कुछ कमियां भी हैं। जिन पर न चाहते हुए भी आपका ध्यान चला जाता है। पहला, iOS में Customization विकल्प आज भी बहुत सीमित हैं। जिससे एक एंड्रॉयड यूजर को काफी Uncomfortable महसूस होता है। ऐसा लगता है, मानो वह किसी दूसरे का फोन यूज कर रहा है। और उसमें हरेक चीज पासवर्ड प्रोटेक्टेड है। और दूसरी कमी है, Open-source Features की कमी। यहां हर फीचर का पैसा चुकाना पड़ता है।

iPhone 17 Series : कीमत

अगर कीमत की बात करें तो भारतीय मार्केट में iPhone 17 Series की कीमत लगभग ₹82,900 से शुरू होती है। और Pro Max वर्ज़न की कीमत ₹2,29,900 तक पहुंच जाती है। प्रत्येक मॉडल की कीमत निम्नानुसार है :-

1. iPhone 17 Price in India

अगर कीमत के हिसाब से देखें, तो iPhone 17 इस सीरीज का सबसे सस्ता फोन है। आइफोन 17 के बेस मॉडल (256 GB) की कीमत ₹82,900 रखी गई है। जबकि 512 GB मॉडल के लिए आपको ₹1,02,900 खर्च करने पड़ेंगे।

2. iPhone 17 Air Price in India

आईफोन एयर के बेस मॉडल (256 GB) की कीमत ₹1,19,900, 512 GB मॉडल की कीमत ₹1,39,900 और 1 TB मॉडल की कीमत ₹1,59,900 रखी गई है।

3. iPhone 17 Pro Price in India

आइफोन 17 प्रो के 256 GB मॉडल की कीमत ₹1,34,900, 512 GB मॉडल की कीमत ₹1,54,900 और 1 TB मॉडल की कीमत ₹1,74,900 रखी गई है।

4. iPhone 17 Pro Max Price in India

यह इस सीरीज का सबसे Higher Model है। और सबसे महंगा भी। आइफोन 17 प्रो मैक्स के बेस मॉडल (256 GB) की कीमत ₹1,49,900, 512 GB मॉडल की कीमत ₹1,69,900, 1 TB मॉडल की कीमत ₹1,89,900 और 2 TB मॉडल की कीमत ₹2,29,900 रखी गई है।

Techsevi’s Honest View

अगर हम अपनी बात करें, तो हमें iPhone 17 Series में कुछ चीजें बहुत अच्छी लगी। हमें इस सीरीज में 3 चीजें सबसे ज्यादा पसंद आई। पहली, Premium Build Quality, दूसरी Apple की Brand Value और तीसरी, लंबे समय तक Software Updates का सपोर्ट मिलना। हालांकि एक एप्पल फैन को किसी चीज से कोई फर्क नहीं पड़ता। वह बिना शर्त iPhone खरीदता है। लेकिन हम Honest Review कर रहे हैं। इसीलिए पॉजीटिव के साथ-साथ निगेटिव पॉइंट्स के बारे में भी बात करना जरूरी है।

अवश्य पढ़ें: Virtual Reality (VR) क्या है? यह कैसे काम करती है?

और जब Negative Points की बात आ ही गई है! तो आपको बता दें कि iPhone 17 Series में हमें 3 बड़े निगेटिव पॉइंट्स मिले। पहला, भारतीय मार्केट के हिसाब से यह काफी Expensive विकल्प है। दूसरा, बहुत सारे ऐसे फीचर्स हैं, जिन्हें एक Normal User कभी इस्तेमाल नहीं करता। लेकिन इसके बावजूद वह उन फीचर्स का पैसा देता है। और तीसरा, जैसे ही iPhone का नया मॉडल आता है, पुराने मॉडल्स को Software Update के जरिए धीमा कर दिया जाता है। जो कि Ethically गलत भी है।

iPhone 17 Series : निष्कर्ष

कुल मिलाकर iPhone 17 Series एक सशक्त, परिष्कृत और भरोसेमंद Smartphone Lineup है। खासकर उन यूज़र्स के लिए जो Apple Ecosystem का भरपूर लाभ उठाना चाहते हैं। iPhone 17 Series में आपको बेहतरीन कैमरा, अच्छी परफॉर्मेंस और बेहतरीन सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलता है। किंतु इसकी कीमत और Limited Customization Options हर किसी के लिए उपयुक्त नहीं हैं।

अवश्य पढ़ें: Metaverse क्या है? यह असल दुनिया से कैसे जुड़ा है?

यदि आपका बजट अधिक है। और आप Apple का सॉफ्टवेयर अनुभव चाहते हैं, तो iPhone 17 Series एक सुरक्षित निवेश हो सकता है। अन्यथा, आपके लिए एक अच्छा Mid-range या Android Phone कहीं बेहतर होगा।

उम्मीद है, iPhone 17 Series का यह Review, जो पूर्णतया तटस्थ दृष्टिकोण के साथ लिखा गया है, आपको पसंद आया होगा। अगर पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर कीजिए। और ऐसे ही और ज्ञानवर्धक आर्टिकल्स के लिए टेकसेवी डॉट इन को सब्सक्राइब कर लीजिए। ताकि जब भी हम नया आर्टिकल पब्लिश करें, आपको नोटिफिकेशन मिल जाए, धन्यवाद!

iPhone 17 Series : FAQs

1. iPhone 17 Series में कौन-सा प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है?

उत्तर: iPhone 17 Series में नया A19 Pro Bionic चिपसेट लगा है। जो कि बेहद तेज़ और ऊर्जा-कुशल है। यह मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है।

2. iPhone 17 और iPhone 17 Pro में क्या अंतर है?

उत्तर: दोनों में 2 प्रमुख अंतर हैं:-

  1. iPhone 17 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि iPhone 17 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप (Ultra-Wide, Wide, Telephoto) दिया गया है।
  2. आइफोन 17 Pro में आइफोन 17 से बेहतर बैटरी क्षमता मिलती है।

3. क्या iPhone 17 Series में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है?

उत्तर: हां, iPhone 17 Series में MagSafe वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध है। साथ ही Fast Charging कि सुविधा भी उपलब्ध है। लेकिन चार्जर बॉक्स में नहीं आता।

4. iPhone 17 की बैटरी लाइफ कितनी है?

उत्तर: सामान्य उपयोग (ब्राउज़िंग, सोशल मीडिया, वीडियो प्ले) पर बैटरी लगभग 1 दिन तक चल जाती है। Pro मॉडल में थोड़ी अधिक बैटरी क्षमता दी गई है। और Fast Charging से लगभग 30 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है।

5. iPhone 17 Series में कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम आता है?

उत्तर: आइफोन 17 सीरीज iOS 26 के साथ आती है। साथ ही Apple लंबे समय तक अपडेट भी प्रदान करता है।

प्रातिक्रिया दे

You cannot copy content of this page