About Us: अगर इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की बात करें, तो भारत इस मामले में दूसरे स्थान पर है। लेकिन जब Internet Literacy (इंटरनेट साक्षरता) की बात आती है तो हमें काफी निराशा होती है। क्योंकि Internet Literacy के मामले में भारत काफी पीछे (73वें पायदान पर) है। इसीलिए देश में इंटरनेट साक्षरता की सख्त जरूरत है। Techsevi इसी दिशा में एक छोटा-सा प्रयास है। अधिक जानकारी के लिए About सेक्शन को पूरा पढ़ें।
About Techsevi.in
टेकसेवी डॉट इन एक हिन्दी तकनीकी ब्लॉग है, जो दैनिक जीवन में काम आने वाली Technologies और उनसे जुड़ी समस्याओं का सरल भाषा में समाधान प्रस्तुत करता है। साथ ही Latest Tech News, Reviews, Explanations, Tips & Tricks और Tutorials मुहैया करवाता है। ताकि आप जटिल से जटिल विषय को भी आसानी से समझ सकें।
टेकसेवी डॉट इन पर आपको Examples और Screenshots सहित स्टेप-बाई-स्टेप Tutorials मिलते हैं। साथ ही विभिन्न Technical Terms और Complex विषयों का सरल भाषा में Explanation मिलता है। जिससे हर विषय को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं, Techsevi.in पर आपको Cyber Security और Online Safety से जुड़ी उपयोगी जानकारी मिलती है। जो आपको Hacking और Online Fraud से बचाती है।
Techsevi का उद्देश्य
पिछले कुछ सालों में भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी है। लेकिन इंंटरनेट साक्षरता की दर उस स्पीड से नहीं बढ़ी, जिस स्पीड से बढ़नी चाहिए थी। यही वजह है कि आज देश में Internet Literacy की सख्त जरूरत है। क्योंकि ज्यादातर यूजर्स को Internet की बेसिक समझ तक नहीं है। वहीं कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जिनके लिए सिर्फ फेसबुक-व्हाट्सएप ही इंटरनेट है।
अगर आप भारत में Internet के जरिए होने वाले ऑनलाइन अपराधों (Cyber Crimes) पर नजर डालेंगे! तो आपको पता चलेगा कि देश में Online Frauds की संख्या Rocket की स्पीड से बढ़ रही है। और इसकी सबसे बड़ी वजह देश में इंटरनेट साक्षरता की कमी है।
आज देश के बहुत-से इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को Internet, World Wide Web, Web Browser, Network, IP Address, API, Website, URL, Online Ads, Scripts और Spam Links तक का पता नहीं है। यहाँ तक कि कई यूजर्स तो Content और Ad तक में फर्क नहीं कर पाते। वे किसी भी लिंक पर क्लिक कर देते हैं। और कहीं भी अपना Personal Data शेयर कर देते हैं। यही वजह है कि देश में Online Fraud के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
टेकसेवी डॉट इन ऐसे ही लोगों को समर्पित एक हिन्दी ब्लॉग है! जो लोगों को जागरूक करने के लिए प्रयासरत है। यह इंटरनेट साक्षरता की दिशा में एक छोटा-सा कदम है, जो आप सभी से सहयोग की अपेक्षा रखता है।